Breaking News
Home / राजनीति / भ्रष्टाचार छोड़ो ‘इंडिया’, परिवारवाद छोड़ो ‘इंडिया’: PM Modi

भ्रष्टाचार छोड़ो ‘इंडिया’, परिवारवाद छोड़ो ‘इंडिया’: PM Modi

राजस्थान प्रवास पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राजस्थान सरकार को जमकर घेरा। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। उन्होंने कहा कि झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’  के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।

राजस्थान सरकार को घेरते हुए मोदी ने कहा, अच्छी सड़कों के लिए, अच्छे हाईवे के लिए, राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार पैसे भेज रही है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब 10 वर्षों में राजस्थान में टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में एक लाख करोड़ रुपये ही दिए गए थे, बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचाए हैं, लेकिन पैसे कहां जा रहे कुछ पता नहीं।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने विपक्षी गठबंधन के को भी आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने नारा दिया था- ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ और अंग्रेजों को भारत छोड़ कर जाना पड़ा था। वैसे ही आज का नारा है- भ्रष्टाचार छोड़ो ‘इंडिया’, परिवारवाद छोड़ो ‘इंडिया’, तुष्टिकरण छोड़ो ‘इंडिया’। पीएम ने कहा कि यहां कि सरकार केवल लोगों को लूटने का काम कर रही है। कांग्रेस केवल झूठ बोलना जानती है।

About News Desk

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com