बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए चल रही तीसरे चरण की वोटिंग अब खत्म हो चुकी है। इस दौरान लोगों में करोना का डर खत्म होते हुए भी नजर आया। बता दें कि आज हुए मतदान में शाम 5 बजे तक करीब 55 फीसदी वोटिंग हुई। इसके साथ ही पिछली बार की तरह ही इस बार भी मत देने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं.
आपको बता दें कि इस बार हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए और महागठबंधन के अलावा ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट भी बिहार के चुनावी मैदान में उतरा है। ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन, समाजवादी जनता दल लोकतांत्रिक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और जनवादी पार्टी शामिल हैं। इनमें से RLSP 99, बसपा, 78, AIMIM 20, SJDD 19, SBSP 2, JP(S) 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
बिहार के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को, 94 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ। इन मतदान का नतीजा दस नवंबर को आने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार पहले और दूसरे चरण में करीब 56 फीसदी मतदान हुआ है।
पूरे देश में फैले कोरोना वायरस के बीच बिहार में आज तीसरे चरण का मतदान कुछ ही देर पहले ही खत्म हो गया। इन चुनावों में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की। औसतन 55 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। वोटिंग खत्म होने के बाद अब फैसला 10 नंवबर को आएगा, लेकिन इसके लिए रुझान आज से ही आने शुरू हो जाएंगे।
तीसरे और आखिरी चरण में विधानसभा की 4 सीटों पर मतदान चार बजे ही खत्म हो गया था। इनमें वाल्मीकिनगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीट पर वोटिंग का सिलसिला संपन्न हुआ। बाकी बची हुई 71 सीटों पर मतदान छह बजे तक चलेगा।
पश्चिमी चंपारण- 45.58
पूर्वी चंपारण- 47.46
सीतामढ़ी- 44.65
मधुबनी- 44.96
सुपौल- 51.12
अररिया- 43.22
किशनगंज- 47.55
पूर्णिया- 46.09
कटिहार- 43.11
मधेपुरा- 46.33
सहरसा – 48.98
दरभंगा- 41.15
मुजफ्फरपुर- 48.43
वैशाली- 46.34
समस्तीपुर- 45.05