प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया-लग्जमबर्ग द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने वर्चुअली इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। साथ ही इस दौरान लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण से लग्जमबर्ग में लोगों की जान जाने पर भी भारत की तरफ से शोक जाहिर किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल से चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर भी बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन वक्त में, आपके कुशल नेतृत्व का अभिनंदन करता हूं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी स्पेस एजेंसी ने आपके 4 सेटेलाइट लांच किए हैं। अंतरिक्ष के क्षेत्र में परस्पर आदान-प्रदान को और बढ़ा सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और लग्जमबर्ग के बीच आर्थिक क्षेतत्र में भी शानदार साझेदारी की संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ में लग्जमबर्ग के शामिल होने के ऐलान का भी स्वागत किया है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि मानव जाति ने प्रकृति के साथ इतना खिलवाड़ किया है कि हम मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहे हैं। आज ऐसा वक्त आ चुका है कि हमें मास्क पहन कर घूमना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल को भारत आगमन का भी निमंत्रण दिया है।
वहीं पीएम मोदी के न्योते को लेकर जेवियर बेटल ने शुक्रिया करते हुए कहा कि हम भी आपका लग्जमबर्ग में स्वागत करने के इच्छुक हैं। साथ ही वडोदरा में हुए ट्रक हादसे को लेकर भी बेटल ने शोक जाहिर किया। बेटल ने कहा कि मैं जानता हूं कि ये जगह आपके लिए काफी अहम है।