Breaking News
Home / ताजा खबर / ‘मन की बात’ में पीएम मोदी का मंत्र, त्योहारों में याद रखें ‘वोकल फॉर लोकल’

‘मन की बात’ में पीएम मोदी का मंत्र, त्योहारों में याद रखें ‘वोकल फॉर लोकल’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70वीं बार देशवासियों के साथ मन की बात कार्यक्रम के जरिए संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने त्योहार के सीजन में देशवासियों को संयम बरतने की सलाह दी। पीएम मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले वक्त में कई बड़े त्योहार आने वाले हैं ऐसे में संयम बरतने के संकल्प पर डटे रहना जरूरी है क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने अपील की है कि इस बार सैनिकों के लिए घर में एक दीया जरूर जलाएं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को त्योहारों के दौर में मर्यादा में रहना है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस बार त्योहारों पर स्वदेशी उत्पाद को खरीदें। खरीददारी में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और बाजार जाते वक्त वोकल फॉर लोकल का मंत्र याद रखें।

इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौर में भी मजबूती से डटे रहे कोरोना वॉरियर्स को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग संकट के वक्त आपके साथ खड़े रहे। अब आपकी बारी है कि अपने त्योहारों में इन सबको शामिल करें। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने खादी का जिक्र करते हुए कहा कि खादी भारत के लोगों की सादगी की पहचान रही है, लेकिन हमारी खादी आज इको फ्रेंडली फैब्रिक बन चुकी है। पीएम मोदी ने मेक्सिको के शहर ओहाका का जिक्र करते हुए बताया कि इस जगह की खादी ओहाका खादी के नाम से मशहूर हो चुकी है। महात्मा गांधी से प्रभावित एक शख्स ने इसे ना सिर्फ मशहूर बनाया बल्कि कई लोगों को रोजगार का साधन भी मुहैया कराया। इस दौरान पीएम मोदी ने बाराबंकी की सुमन देवी का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि सुमन देवी खादी मास्क बनाकर स्वदेशी की मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

ट्रुडो ने दिया इस्तीफा और ट्रंप ने दिया 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव

कनाडा लिब्रल पार्टी के नेता ट्रुडो ने दिया पी एम पद से इस्तीफा। कंजर्वेटिव पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com