चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे चुनावों को लेकर तमाम सियासी दल लगातार वोटर्स तक पहुंचने की कवायद कर रहे हैं। वहीं बीजेपी की तरफ खुद पीएम मोदी ने स्टार प्रचारक के तौर पर कमान संभाल रखी है। पीएम मोदी असम, बंगाल और पुडुचेरी के दौरे के बाद तमिलनाडु में भी बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे हैं। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। तमिलनाडु के अलावा पीएम मोदी केरल में चुनावी रण में प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कल देर शाम ही पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंच गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव प्रचार के बाद दक्षिण भारत की ओर रवाना हो गए थे। पीएम मोदी आज 4 चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। देर शाम तमिलनाडु पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मदुरै के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारंपरिक कपड़ों में नजर आए। मंदिर पहुंचने पर मीनाक्षी सुंदरेश्वरर मंदिर में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
दरअसल बंगाल चुनावों में ममता बनर्जी के साथ जहां एक तरफ बीजेपी की कांटे की टक्कर है तो वहीं दक्षिण की चुनावी जंग में जीत की मंजिल की तरफ बढ़ना चाहती है। इसी कड़ी में खुद पीएम मोदी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं इसके अलावा बीजेपी की तरफ से अपने दिग्गज स्टार प्रचारकों को भी दक्षिण में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां चुनावी रैलियां और रोडशो कर चुके हैं। सीएम योगी के के रोडशो में भारी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दक्षिण का चुनावी रण भी खासा दिलचस्प होने जा रहा है।