Breaking News
Home / ताजा खबर / हवा में उड़ता आलीशान बंकर, अब इस प्लेन में सफर करेंगे पीएम मोदी।

हवा में उड़ता आलीशान बंकर, अब इस प्लेन में सफर करेंगे पीएम मोदी।

भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए अब एक नया विमान तैयार है। अब ‘एयर इंडिया वन’ से ही देश के वीवीआईपी देश-विदेश की यात्रा करेंगे। एयरक्राफ्ट आज अमेरिका से भारत पहुंच गया है।  इन विमानों के लिए भारत ने 2018 में बोईंग कंपनी से डील की थी। विमानों को कस्टमाइज करने का काम अमेरिका में किया गया। हालांकि भारतीय मानकों और सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से विमान में बदलाव किया गया है। भारत को मिलने वाले इस विमान का नाम एयर इंडिया वन रखा गया है। 

एयर इंडिया वन बेहद एडवांस और सिक्योर कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है जो हवा में भी ऑडियो और वीडियो कम्युनिकेशन फ़ंक्शनकर सकता है और वो भी बिना हैकिंग और टैपिंग के।

https://youtu.be/9ef8zsA-zgY


पीएम मोदी की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए इस विमान को बड़े में शामिल किया गया है। खास बात ये कि इस प्लेन को इंडियन एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे।विमान में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति यात्रा करेंगे। विमान कस्टमाइज है और हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है।

ये हैं इस प्लेन की खासियत।

1.

अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली जिसे लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स (LIRCM) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (SPS) कहा जाता है।
2.
अमेरिका और भारत में ये दो रक्षा प्रणालियां 19 करोड़ डॉलर की कीमत पर बेचने की सहमति दी थी।
3.
प्लेन में ऐसे उपकरण लगाए जा रहे हैं जो बड़े से बड़े हमले को नाकाम कर सकती है।
4.
इस विमान पर मिसाइल अटैक को भी कोई असर नहीं होगा और यह हमला करने में भी सक्षम है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की पारी से शीर्ष पर पहुँची मुंबई 

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com