मोदी सरकार देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक रूप से बेहद अहम और हर मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का शनिवार को उद्घाटन करेंगे। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में पीएम मोदी अटल सुरंग का लोकार्पण करेंगे। बेहद खास बात ये कि इस सुरंग के जरिए मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। प्राइम मिनिस्टर्स ऑफिस की तरफ से इसे लेकर जानकारी जारी कर दी गई है। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी लाहौल स्पीति के सीसू और सोलांग घाटी में एक कार्यक्रम में शिरकत भी करने जाएंगे।
अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी नेशनल हाईवे टनल है। 9.02 किलोमीटर लंबी ये सुरंग मनाली को पूरे साल लाहौल स्पीति घाटी से जोड़कर रखने का अहम काम करेगी। दरअसल पहले लाहौलस्पीती घाटी का बर्फबारी की वजह से करीब छह महीनों तक बाकी क्षेत्र से संपर्क कट जाता था। अटल सुरंग को हिमालय के पीर पंजाल की माउंटेन रेंज के बीच बेहद ही मॉडर्न तकनीक से तैयार किया गया है। ये सुरंग समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर तैयार की गई है। अटल सुरंग का दक्षिणी पोर्टल मनाली से 25 किलोमीटर दूर है और ये 3060 मीटर की ऊंचाई पर बना है। सुरंग के दक्षिणी पोर्टल पर संपर्क मार्ग की आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी। मोदी सरकार ने दिसंबर 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में सुरंग का नाम अटल सुरंग रखने का निर्णय किया था।
जानिए क्या है इस सुरंग की खासियत ?
1. सुरंग के अदंर 80 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकेंगे वाहन
2. अटल सुरंग को रोजाना तीन हजार कार और 1500 ट्रकों की आवाजाही के लिए तैयार किया गया है
3. रोहतांग दर्रे के नीचे सामरिक रूप से बेहद अहम है ये सुरंग
4. सुरंग का उत्तरी पोर्टल 3071 मीटर की ऊंचाई पर है
5. घोड़े की नाल के आकार वाली वाली सुरंग में दो लेन हैं
6. सड़क की चौड़ाई आठ मीटर है
7. सुरंग की ऊंचाई 5.525 मीटर है