यूपी के फिरोजाबाद जिले में बिना हेलमट के दो पहिया वाहन चलाने वाल युवक पर उसका 500 रूपये का चालान कट गया। जिसके चलते युवक ने थाने की बिजली ही गुल कर दी। दरसल यह मामला फिरोजाबाद के युवक का है जो कि उसी शहर में विद्युत लाइनमैन था। बिजली कट जाने पर थाने में घंटो देर तक अंधेरा छाया रहा।
एसडीओ (विद्युत) रणवीर सिंह ने बताया कि थाने पर कथित रूप से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। हलाकि जानकारी के मुतबिक अधिकारियो की बातचीत के बाद थाने के लाइन कनेक्शन को जोड़ दिया गया। खबर है कि मंगलवार शाम लाइमैन श्रीनिवास दोपहिया वाहन से जा रहा था। थाना लाइनपार चौकी प्रभारी ने हेलमेट न पहनने के कारण उसका चालान काट दिया। वही दूसरी ओर लाइनमैन ने थाने की बत्ती ही गुल कर दी। खबर के मुताबिक बिद्युत लाइनमैन का कहना है बिजली काटने का कारण थाने की बिजली 6.66 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने के कारण काटी गई । उसने आगे कहा बिजली एसडीओ के आदेश पर ही काटी गई।
EDITOR BY- RISHU TOMAR