बिहार चुनाव में तीनों चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। और आज इन्हीं चुनावों के रिजल्ट आना है जिस पर पूरे देश की नजर टिकी हुई । इसी को लेकर सरकार बनाने का दावा कर रही सभी पार्टियां रिजल्ट का परिणाम अपने पक्ष में लाने के लिए अलग अलग तरीके अपना रही है। कोई इसके लिए पूजा पाठ कर रहा है तो कोई हवन के सहारे भगवान को खुश करने की कोशिश में लगा है।
वहीं इसी कड़ी में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने चुनावों के नतीजे आने से पहले हवन का सहारा लिया है। नीतीश कुमार असम्भव ,नीतीश मुक्त सरकार का नारा लगाते हुए एलजेपी के नेता पटना के मंदिरों में हवन और पूजा पाठ करने में जुटे हुए हैं। आज शाम से पहले बिहार की जनता के दिए वोटों से ये तय हो जाएगा कि बिहार की डोर किसके हाथ में जाने वाली है। इसको लेकर नेताओं की बेचैनी चरम पर है और सभी जगह सुबह से ही पूजा-पाठ और भगवान की आराधना का दौर जारी है।
एलजेपी के कई नेताओं ने मिलकर पटना में हवन और पूजा का कार्यक्रम रखा है। और इसी के जरिए लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि चुनाव के नतीजे उन्हीं के पक्ष में आए। ये हवन और पूजा एलजेपी नेता कृष्ण कुमार कल्लू के नेतृत्व में किया जा रहा है। बिहार के चुनाव में इस बार चिराग की पार्टी अलग किरदार में है और पार्टी के नेताओं का दावा है कि इस बार लोजपा को अच्छी संख्या में सीटें मिलेगी।