प्रोटेम स्पीकर डॉ वीरेंद्र कुमार ने शपथ ग्रहण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत की घोषणा कर दी गई है। बजट सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि मुझे आपकी सहयोग की जरूरत है आशा करता हूं कि विपक्ष के लोग नंबर की चिंता छोड़ कर निष्पक्ष भाव से जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए इस सदन की गरिमा को उठाने की कोशिश करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament for 17th Lok Sabha, says, "Every word of the Opposition is important." pic.twitter.com/TxTVzQkOF2
— ANI (@ANI) June 17, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पक्ष-विपक्ष मिलकर और निष्पक्ष भाव से काम करें उम्मीद है कि इस बार सदन में अधिक काम होगा। हमारे लिए विपक्ष का एक एक शब्द मूल्यवान है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का होना बहुत जरूरी है ताकि तर्क के साथ सरकार की आलोचना कर सके जिसको लेकर लोकतंत्र को बल मिलता है। उम्मीद है संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलाने में अपनी विपक्ष अपनी भूमिका निभाएंगे।