Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

तमिलनाडु में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों में बने इन 11 नए मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल के नए परिसर का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज शाम 4 बजे किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आज शाम चार बजे करेंगे उद्घाटन

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में 12 जनवरी को शाम चार बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।बता दें कि जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं उनमें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी शामिल हैं।

1,450 सीटों की कुल क्षमता वाले नए मेडिकल कॉलेज किए जा रहे स्थापित

इस दौरान पीएमओ ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना देश के सभी हिस्सों में सस्ती चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयास के अनुरूप है।केंद्र प्रायोजित योजना ‘मौजूदा जिला/रेफरल अस्पताल से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना’ के तहत 1,450 सीटों की कुल क्षमता वाले नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं।उस बयान में बोला गया है कि इस योजना के तहत उन जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाते हैं,जिनमें न तो सरकारी मेडिकल कॉलेज या निजी मेडिकल कॉलेज है।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com