भारतीय निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडाइमान अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) शॉटगन विश्व कप में पुरुषों के ट्रैप फाइनल्स में पहुंचने की दौड़ में बने हुए हैं. उनके अब 69 पॉइंट हैं. वह पहले नंबर पर चल रहे निशानेबाज से बस 4 अंक पीछे हैं.
पृथ्वीराज ने दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन किया और 25 मै से 22 अंक हासिल किए. अब वह फिनलैंड के लाहिटी में चल रही प्रतियोगिता में दूसरे दिन के बाद 23वें स्थान पर हैं. पृथ्वीराज के अलावा दस अन्य निशानेबाजों का स्कोर भी 69 ही हैं.
भारत के अन्य निशानेबाज कायनान चेनाइ 67 के स्कोर के साथ 42वें स्थान पर हैं। उन्होंने भी शुक्रवार को 22 अंक हासिल किए थे. तुर्की के यावुज इल्नाम 73 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. जबकि कल चोटी पर रहे माल्टा के विलियम चेटकुटी 72 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं. महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में शगुन चौधरी 100 अंक के साथ भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ हैं. वह 38वें स्थान पर हैं. मनीषा कीर (94) और सीमा तोमर (93) क्रमश: 52वें और 59वें स्थान पर हैं.
Writen By – Ashish Kumar
https://youtu.be/6EQBXjtSuNM