कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला दिल्ली से यूपी के रामपुर जाते वक्त एक के बाद एक दो बार हादसे का शिकार हुआ है। दरअसल कांग्रेस महासचिव दिल्ली हिंसा के दौरान एक ट्रैक्टर हादसे में मृत किसान के परिवारवालों से मुलाकात करने जा रही थी। इसी बीच दिल्ली से रामपुर जाते वक्त पहला हादसा हापुड़ के पास हुआ। यहां प्रियंका गांधी के काफिले में शामिल गाड़िया आपस में टकरा गईं। दरअसल तेज रफ्तार की वजह से ये हादसा होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा हापुड़ से निकलकर जब काफिला अमरोहा पहुंचा तो वहां भी एक बार फिर काफिले में शामिल गाड़ियां हादसे की चपेट में आ गईं। बताया जा रहा है कि जोया कस्बे के पास कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी की टक्कर हो गई..इन दोनों ही हादसों में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। वहीं प्रियंका गांधी भी पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही हैं।
वहीं प्रियंका गांधी ने रामपुर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और हिम्मत बंधाई। दरअसल 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान ट्रैक्टर पलटने से हादसा हुआ था। इस हादसे में रामपुर के डिबडिबा गांव के किसान नवरीत सिंह गुजर गए थे। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगे थे। साथ ही कई विवाद भी खड़े हुए थे। आज रामपुर में अंतिम अरदास रखी गई थी जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंचीं थी। प्रियंका ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
वहीं प्रियंका गांधी के इस मुलाकात को लेकर बीजेपी की तरफ से तीखा निशाना साधा गया है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने इसे कांग्रेस की हताशा करार दिया है तो वहीं मंत्री मोहसिन रजा ने इसे ड्रामा करार दिया है।