Breaking News
Home / ताजा खबर / पंजाब विधानसभा चुनाव 2022:सोनू सूद ने की बहन मालविका सूद की जमकर तारीफ,कहा-समाजसेवा हमारे खून में

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022:सोनू सूद ने की बहन मालविका सूद की जमकर तारीफ,कहा-समाजसेवा हमारे खून में

पंजाब विधानसभा चुनाव में अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को कांग्रेस ने पंजाब के मोगा सीट से उम्मीदवार बनाया है।इस दौरान सोनू सूद ने अपनी बहन मालविका की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मेरी प्रोफेसर मां ने जीवन भर बच्चों को पढ़ाया और मेरे पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता थे और यहां हमारी जमीनों पर स्कूल,कॉलेज और धर्मशालाएं बनाई गई हैं।समाज कल्याण हमारे खून में है।आपको बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होगा और 10 मार्च को नतीजों की घोषणा होगी।

इसके अलावा अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि मेरी बहन ने हमेशा से अधिक जिम्मेदारी लीहै और हमारे शहर में कोरोना के खिलाफ अधिकतम टीकाकरण की सुविधा उनके द्वारा ही दी गई।जहां तक ​​शिक्षा और लोगों की मदद करने की बात है तो उन्होंने पंजाब के मोगा में बड़े पैमाने पर काम किया।यही कारण है कि लोगों ने उन्हें सिस्टम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।गौरतलब है कि मालविका मोगा विधानसभा सभा से चुनाव में खड़ी हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मालविका के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि मालविका सूद का कांग्रेस में शामिल होना महत्वपूर्ण घटना है।बता दें कि वो खुद मुख्यमंत्री चन्नी के साथ सूद के मोगा जिले स्थितआवास पर गए और सोनू सूद की बहन को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।कांग्रेस में शामिल हुई मालविका का स्वागत करते हुए सिद्धू ने कहा था कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि एक युवा महिला जिन्होंने स्वयं गैर सरकारी संगठन चलाकर नाम कमाया है और लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिया है और वह हमारी पार्टी में शामिल हुई है।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com