देश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. कोरोना के मरीजों की संख्या अब 1 करोड़ के पार पहुंच गई है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर एक बार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मार्च से मई महीने तक लगाया गया लॉकडाउन बिल्कुल ही अन्प्लैन्ड था. इसलिए इसने देश के करोड़ों लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल दिया है.
राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
राहुल गांधी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया और लिखा कि, ‘लगभग 1.5 लाख मौतों के साथ कोविड संक्रमण के 1 करोड़ मामले हो गए! अनियोजित लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था. लेकिन इससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं.’
कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1 करोड़ के पार
आपको बता दें कि ताजा आंकड़ो के अनुसार भारत में बीते महीने कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख नए मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद अब ये संख्या 1 करोड़ के पार चली गई है. जबकि संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 95.50 लाख हो गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख और पांच सितंबर को 40 से अधिक लाख हो गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 19 दिसंबर तक कुल 16,00,90,514 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें 11,71,868 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.