Breaking News
Home / ताजा खबर / असम से राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, ‘खेती खत्म करने के लिए नए कानून लाई सरकार’

असम से राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, ‘खेती खत्म करने के लिए नए कानून लाई सरकार’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। राहुल गांधी ने शिवसागर जिले के शिवनगर में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि अवैध इमिग्रेशन एक मुद्दा है, लेकिन असम के लोगों में वो क्षमता है कि इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं। असम हिंदुस्तान के गुलदस्ते का फूल है। असम को नुकसान होगा तो पूरे देश को नुकसान होगा। राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए CAA, कभी नहीं होगा, हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन लो CAA कभी नहीं होगा।

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कृषि कानूनों को लेकर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मंच से कहा कि असम का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। असम का युवा जानता है कि बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा। नरेंद्र मोदी खेती को खत्म करने के लिए तीन कृषि कानून लाए हैं। हम यहां सरकार में आएंगे तो जो नफरत फैलाई जा रही है वो खत्म होगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि हम दो हमारे दो बाकी सब मर लो। हम दो, हमारे दो, और हमारे दो…जो असम को चला रहे हैं। असम में जाओ, आग लगाओ, और जो कुछ भी असम में है उसे लूट लो। राहुल गांधी ने कहा कि जो भी असम में नफरत फैलाने की कोशिश करेगा उसे यहां की जनता और कांग्रेस मिलकर सबक सिखाएंगे।

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com