चारा घोटाला मामले को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई आज यानी 6 नवम्बर को टल गई है। बता दें कि अब मामले की सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव को दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई थी। इसी को लेकर लालू प्रसाद यादव के वकील ने उनके लिए जमानत की अर्जी दाखिल की है ,लेकिन आज सुनवाई टल गई।
वहीं लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि उन्होंने कुल सजा का आधा हिस्सा काट लिया है और इसीलिए उन्हें अब जमानत दे दी जानी चाहिए। पिछले महीने झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में नियमित जमानत दी थी।
आपको बता दें कि दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में रांची सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही अदालत के द्वारा लालू प्रसाद यादव पर जुर्माना भी तय किया गया था।