दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे ने अब जदयू के दामन थाम लिया है। जदयू में शामिल होते ही सत्यप्रकाश ने राजद पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजद सिर्फ ऑयर सिर्फ नाम की समाजवादी पार्टी है। और उसमें कोई भी काम समाजवादी विचारधारा में रहकर नहीं किए जाते।
वहीं सत्यप्रकाश ने अपने पिता को याद करते हुए बताया कि मेरे पिता हमेशा कहते थे कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को राजनीति में होना चाहिए।लेकिन मैं इस प्रतिबद्धता के कारण राजनीति में नहीं आया हूं।
आपको बता दें कि पिछले महीने ही रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया था जिसके बाद उनकी लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी उसमें उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को संबोधित करते हुए पार्टी से इस्तीफ़ा देने की बात कही थी। हालांकि इसके जवाब में लालू ने कहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी से बाहर कहीं नहीं जाएंगे।
जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू ने लोगों से वोट लेने के लिए जनता दल यूनाइटेड वाट्सएप पर मैसेज भेजेगा। इसके लिए जिला जदयू ने 7200 लोगों का वाट्सएप ग्रुप बनाया है। जिसमें वो हर रोज सरकार के किए सभी कामों का ब्यौरा दिया जाता है। जदयू का दावा है कि यह मैसेज एक दिन में करीब एक लाख लोगों को पहुंच जाता है.