Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / यूपी में आज से ‘स्कूल चलें हम’…पूरी क्षमता से खुले स्कूल

यूपी में आज से ‘स्कूल चलें हम’…पूरी क्षमता से खुले स्कूल

उत्तर प्रदेश में आज से सभी बोर्डों की 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं भी पूरी क्षमता से संचालित की जा रही हैं, जिससे बोर्ड परीक्षा के पहले कोर्स पूरा करवाया जा सके। इससे पहले बच्चों के पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही कक्षाओं का विकल्प था। वहीं 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इसके लिए प्रोटोकॉल और गाइडलाइन तय की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यानाथ ने पहले ही मंजूरी दे चुके हैं। अब पूरी तरह ऑफलाइन लाइन पढ़ाई की शुरुआत कर दी गई है। वहीं 1 से 5वीं तक के स्कूल 1 मार्च से खोलने का फैसला किया गया है। बेसिक स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट से मास्क, सैनिटाइजर वगैरह की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों को मिड-डे-मील भी वितरित किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से 15 मार्च से ही स्कूल-कॉलेज बंद थे। पहले चरण में यूनिवर्सिटी-कॉलेज खोले गए और दूसरे चरण में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शिफ्ट वाइज शुरू हुई।

स्कूल खोलने के लिए यूपी सरकार की सख्त गाइडलाइन्स—

कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी होगा
मास्क, सैनिटाइजर भी अनिवार्य होंगे
स्कूल में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी
हर क्लास में 50 फीसदी स्टूडेंट्स ही मौजूद रहेंगे
हर क्लास के दिन तय किए गए हैं
कक्षा 6 के स्टूडेंट्स सोमवार और गुरुवार को आएंगे
कक्षा 7 के स्टूडेंट्स मंगलवार और शुक्रवार को आएंगे
कक्षा 8 के स्टूडेंट्स बुधवार और शनिवार को स्कूल आएंगे
पैरेंटस की लिखित अनुमति होगी जरूरी
स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है तो 2 शिफ्ट में क्लास चलेंगी
क्लासरूम छोटा है तो कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी, लैबोरेटरी का इस्तेमाल
सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में मिड-डे मील मिलेगा
खाना बांटने से पहले सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना जरूरी
खाने से पहले बच्चों के हाथ साबुन से धुलवाना जरूरी
स्कूलों की कैंटीन बंद रहेगी
बाहरी खाने-पीने के सामान को भी बेचने से रोका जाएगा

About Sakhi Choudhary

Check Also

31 साल बाद यूपी बम ब्लास्ट का फरार आरोपी नजीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार !

Written By : Amisha Gupta उत्तर प्रदेश में 31 साल पहले हुए बम ब्लास्ट मामले …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com