सुहाना खान इन दिनों न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं । अक्सर उनकी दोस्तों के साथ तस्वीरें सामने आती रहती हैं । हाल ही में सुहाना की एक और तस्वीर वायरल हो रही है । इसमें वो काऊ गर्ल लुक में दिख रही हैं । सोशल मीडिया पर छाई उनकी इस तस्वीर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं ।
इस फोटो को सुहाना के फैन क्लब से शेयर किया गया है । फोटो में सुहाना सफेद रंग का क्रॉप और जींस पहने दिख रही हैं । साथ ही उन्होंने काऊ बॉय हैट लगा रखी है । उन्होंने पिंक शेड की लिपस्टिक लगाई है और बाल खुले रखे हैं । सुहाना का ये लुक पर्फेक्ट है ।
इसके अलावा सुहाना की अपने दोस्तों के साथ भी तस्वीरें सामने आई हैं । ये तस्वीरें किसी पार्टी की लग रही हैं । साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है । इसमें सुहाना एंजॉय कर रही हैं । शाहरुख खान की बेटी सुहाना किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं।
बता दें कि सुहाना, अनन्या और शनाया की बचपन की दोस्त हैं। तीनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सुहाना जब भी भारत आती हैं, अनन्या और शनाया के साथ समय बिताती हैं। पिछले दिनों सुहाना की पहली शॉर्ट फिल्म का टीजर सामने आया था।
उनकी इस फिल्म का नाम ‘द ग्रे पार्ट ऑफ द ब्लू’ है। सुहाना खान की पहली शॉर्ट फिल्म के टीजर को इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज ने साझा किया गया था। ‘द ग्रे पार्ट ऑफ द ब्लू’ केे वीडियो में सुहाना काफी क्यूट और खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Written by: prachi jain
https://www.youtube.com/watch?v=bKhRiPGZf-Y&t=5s