Breaking News
Home / जांच / यूएस के ओरेगन शहर के शख्स ने जब गार्बेज ट्रक में डाल दिए 16 लाख रुपये, जानिए क्या हुआ.

यूएस के ओरेगन शहर के शख्स ने जब गार्बेज ट्रक में डाल दिए 16 लाख रुपये, जानिए क्या हुआ.

अक्सर हम आयेदिन अजीबो गरीब बाते सुनते ही है। ऐसे ही यूएस के ओरेगन शहर का यह मामला जिसे सुनकर आप पूरी तरह चौक जायेंगे जी हां दरअसल यूएस के ओरेगन शहर के एक शख्स ने 16 लाख रूपये कूड़े की गाडी में गलती से फेंक दिए। यह पैसे उसकी जिंदगीभर की सेविंग 23 हज़ार डॉलर को कूड़े के ट्रक में गलती से कूड़ा समझ कर डाल दिया था।

dollars generic


दरअसल यह कैश उसने एक जूते के डिब्बे में रखा हुआ था। घर से कूड़ा निकलते वक्त गलती से डिब्बा कूड़े में चला गया। लेकिन जैसे ही इस शख्स को मालूम हुआ की उसकी जिंदगीभर की सारी सेविंग कूड़े के ट्रक में चली गई। तो उसने गार्बेज ट्रक की कंपनी को फोन घुमाया और पूरी बात बताई। फोन घुमाते ही शख्स के पैसों की तलाश शुरू की गई और काफी मशक्कत के बाद इस शख्स के जुते का डिब्बा और उसमे मौजूद कैश मिल गया। जब उस शख्स को डिब्बे मौजूद कैश मिल गया वह बेहद खुश हुआ उसने गार्बेज ट्रक की कंपनी को धन्यवाद कहा।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com