Breaking News
Home / खेल / भारत वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज

भारत वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज

वेस्टइंडीज को टी -20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारत की नजर अब वनडे श्रृंखला को भी जीतने पर हैं।

दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेंगी। पहला वनडे मैच वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पिछले 5 साल में 15 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम को 10 में जीत मिली है। तो वहीं वेस्टइंडीज को 3 में सफलता मिली। एक मैच टाई रहा तो वहीं एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला।


बता दें कि पिछले तीन मुकाबलों में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करी है। इससे पहले दोनों टीमें का आमना-सामना 27 अक्टूबर 2018 में पुणे के मैदान में हुआ था। तो वहीं वेस्टइंडीज की जमीन पर दोनों टीम 2017 में भिड़ी थी तब उसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ पिछली जीत 2 जुलाई 2017 में एंटीगुआ में मिली थी।

https://www.youtube.com/watch?v=RPAtmI1Ec8Y

 

गुयाना में पहली बार दोनों टीम आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर अब तक 21 वनडे खेले गए हैं। इस मैदान पर 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। तो वहीं 8 बार टीमों ने सफल रन चेज किया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 127 मुकाबले खेले गए हैं। जिस में वेस्टइंडीज ने 62 और भारत ने 60 मैचों में जीत दर्ज करी है, 2 मैच टाई हुए और तीन मैच बेनतीजा रहे।


बता दें कि धवन की वनडे में होगी वापसी वर्ल्ड कप में हाथ की चोट के कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। वर्ल्ड कप के बाद अब पहली बार वनडे मैच खेलने उतरेगे शिखर धवन, राहुल खेल सकते हैं चौथे नंबर पर।

दोनों टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैम्पबेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच।


Written by- Ashish Kumar

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com