Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / फोटोग्राफर राज मैदान में एकत्रित होकर अपनी कुशलता का परिचय दिया

फोटोग्राफर राज मैदान में एकत्रित होकर अपनी कुशलता का परिचय दिया

दरभंगा का पहला फोटोवॉक जिसमें शहर के तमाम युवा फोटोग्राफरो ने आज अपना एकत्रीकरण करके एक साथ दरभंगा के विभिन्न विभिन्न जगहों पर जाकर फोटोग्राफी की और अच्छे-अच्छे तस्वीरें खींची।

साथ ही इसमें बहुत सारे लोगों ने कॉर्डिनेट किया जैसे कि तेजस्वी सिंह अतुल आनंद राज कश्यप राहुल प्रकाश शिवम झा कार्तिक साहनी प्रत्यूषा कौशिकी मिली झा मेघा अंबर व अन्य फोटोग्राफर दरभंगा के राज मैदान में एकत्रित होकर अपनी कुशलता का परिचय दिया और साथ ही इस फोटो वाक के माध्यम से फोटोग्राफर के बीच यह जागरूकता फैलाई गई की फोटोग्राफी के द्वारा भी इस श्रेत्र में अच्छी रोजगार की संभावना है तथा शहर में पहले से कार्य कर रहे हैं नवयुवक फोटोग्राफर से मिलकर नए फोटोग्राफर ने यह जाना कि किस तरह फोटोग्राफी से भी स्वरोजगार उत्पन्न किया जा सकता है।

https://youtu.be/kGmiiLHMukQ

सभी फोटोग्राफर एकजुट होकर आगे से होने वाली इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध थे तथा आगे से भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने के लिए आगे से भी एकत्रित होते रहेंगे और साथ ही सारे भाग लेने वाले फोटोग्राफर को अतुल आनंद द्वारा सभी सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया हर साथ ही धन्यवाद ज्ञापन वेणु गोपाल ने किया।

https://youtu.be/UOMLmZ7wu0Q

About News10India

Check Also

ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

ओडिशा: ओडिशा राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की, कि आपातकाल के दौरान जेल गए …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com