Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / सपा और बसपा के गठबंधन से बहार हो सकती है ये पार्टी…

सपा और बसपा के गठबंधन से बहार हो सकती है ये पार्टी…

NEWS DESK

एसपी और बीएसपी ने 25 साल बाद गठबंधन करके एक ऐतिहासिक गठबंधन का ऐलान किया है। इस गठबंधन में कांग्रेस एक दम दूर है। एसपी और बीएसपी 38 -38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं सहयोगी दाल के लिए सिर्फ 2 -2 सीटे ही छोड़ी है।

इस तरह से ये तो साफ हो चूका है की इस गठबंधन में अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल के शामिल होने की गुंजाइश भी करीब-करीब खत्म हो गई है। खबरों के मुताबिक, अब आरएलडी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी और वह कांग्रेस के साथ जुड़ सकती है।

दरअसल सारा लफड़ा सीटों का है। असल में RLD गठबंधन से जुड़ना चाहती थी और सपा भी यही चाहती थी लेकिन सपा और बसपा के इस गठबंधन में RLD को सिर्फ 3 सीटे ही मिल रही थी जबकि अजित सिंह 5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थे।

इनमें बागपत, अमरोहा, हाथरस, मुजफ्फरनगर और मथुरा लोकसभा सीटें थीं। सूत्रों के मुताबिक, मायावती किसी भी कीमत पर आरएलडी को 2 सीटों से ज्यादा देने के लिए राजी नहीं थी। अब जब, एसपी-बीएसपी ने अन्य संभावित दलों के लिए सिर्फ 2 सीटें छोड़ी हैं जो आरएलडी को शायद ही मंजूर हो।

 

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com