Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:आज आगरा में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी छह विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसंपर्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:आज आगरा में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी छह विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसंपर्क

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार चरम पर है।इस बीच शुक्रवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी आगरा आएंगे।इस दौरान सपा-रालोद गठबंधन के दोनों प्रमुख नेता फतेहाबाद,ग्रामीण,खेरागढ़,छावनी,उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में छोटी सभाएं करेंगे।बता दें कि दोनों रथ से जनसंपर्क करेंगे और साथ ही प्रतापपुरा, बरौली अहीर,फतेहाबाद रोड पर स्वागत समारोह होगा।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने जिले की नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।जिनमें से छह सीट सपा की हैं और तीन रालोद के खाते में आई हैं।बता दें कि गठबंधन प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार सुबह 11.45 बजे दिल्ली से अखिलेश और जयंत निजी विमान से खेरिया हवाई अड्डे आएंगे।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा एवं रालोद जिलाध्यक्ष नरेंद्र बघेल ने संयुक्त रूप से बताया कि सबसे पहले 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फिर कुआखेड़ा व सलोनी फार्म व रमाडा मोड़ पर स्वागत समारोह होगा।जिसके बाद लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए फतेहाबाद जाएंगे।जहां पर सपा रालोद संयुक्त प्रत्याशी रूपाली दीक्षित के लिए सिसौदिया कोल्ड स्टोर पर छोटी सभा करेंगे।जिसके बाद यहां से बमरौली कटारा जाएंगे।फिर हिल्टन होटल के सामने जेपी ग्रीन्स के मैदान में छावनीउत्तर और दक्षिण क्षेत्र प्रत्याशियों लिए समर्थन जुटाएंगे और उसके बाद प्रतापपुरा चौराहा पर स्वागत होगा।वहीं इटौरा होते हुए अकोला होते हुए दक्षिणी बाईपास पर ग्रामीण व खेरागढ़ प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क करेंगे।

About P Pandey

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com