Breaking News
Home / ताजा खबर / शाहरुख खान की लाडली बेटी ‘सुहाना खान’ फैंस के बीच छाई

शाहरुख खान की लाडली बेटी ‘सुहाना खान’ फैंस के बीच छाई

सेन्ट्रल डेस्क रूपक J – बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अक्सर किसी ना किसी कारण खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं और अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती है ।   सुहाना इन दिनों लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। वह 18 साल की हैं और बॉलीवुड में जगह बनाना चाहती हैं। बता दें कि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो धमाकेदार डांस करती हूई नजर आ रही हैं। इस गाने में वह अपने दोस्तों के साथ डांस रिहर्सल करती दिख रही हैं। सुहाना ने ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पे पोस्ट किया जिसके बाद से फैंस के लाइक और कमेंट आना काफी मात्रा में शुरू हो गया है ।

आपको बता दे शाहरुख खान भी संकेत दे चुके हैं कि उनकी बेटी को एक्टिंग का काफी शौक है लेकिन फिल्मों में वह तभी आएंगी जब अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगी।

https://youtu.be/MBHsmuSX_cU?t=5

 

इस विडियो में सुहाना केनी लॉगिन्स के गाने ‘फुटलूज’ पर दोस्तों के साथ कदमताल करती दिख रही हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है । आपको बता दे की सुहाना अभी तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं की लेकिन फिल्म जीरो में पिता शाहरुख़ खान के साथ सहायक भूमिका में काम किया था। लेकिन ये फिल्म लोगों को कुछ रास नहीं आयी ।

https://youtu.be/gEzhL2Gn0i0

फिलहाल सुहाना खान अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ न कुछ डालती रहती है और उसके फैन फ्लॉवर्स भी काफी मात्रा में बढ़ रहे है ।

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

2 comments

  1. An intriguіng discussion іs worth c᧐mment.
    I do think tһat уou ought to publish morе about this
    subject matter, it may not bee a tabooo matter but usuazlly people don’t speɑк about such subjects.
    To the next! Kіnd regards!! https://Www.Stl.news/

  2. An іntriguing Ԁiscussion is worth comment. I do think that you ought tօ publish mre about this suƅject
    matter, it may not be a tabooo matter but usually people don’t speak about
    such subjects. To the neⲭt! Kind regards!! https://Www.Stl.news/

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com