Breaking News
Home / अपराध / शौहर ने रखी पांच लाख रुपये की मांग, पूरी नहीं कर सका परिवार, बीवी को दिया तीन तलाक

शौहर ने रखी पांच लाख रुपये की मांग, पूरी नहीं कर सका परिवार, बीवी को दिया तीन तलाक

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-   शौहर ने अपनी बीवी से पांच लाख रुपये की मांग रखी। जब ससुरालीजनों ने असमर्थता जताई तो पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामला थाना क्षेत्र के गांव बसैत का है। पीड़िता की ओर से तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के गांव बसैत निवासी सुलेमान खां ने पुत्री शबाना का निकाह दो वर्ष पूर्व फर्रुखाबाद की कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव बरारिख निवासी नियामत खां के साथ किया था।

बताते हैं कि निकाह के कुछ समय बाद से ही पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। दिन बीतते गए और मांग भी बढ़ती गई। मारपीट से तंग आकर नौ माह पूर्व शबाना मायके आ गई थी।


 

बुधवार को पति नियामत घर आया और ससुर से पांच लाख रुपये दिए जाने की मांग की। जब पिता ने असमर्थता जाहिर की तो नियामत आग बबूला हो गया। शबाना के सामने आते ही उसे तीन तलाक बोलकर वहां से चला गया। उक्त मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता के साथ जांच शुरू कर दी है।

पति को देख खुश हुई थी शबाना
मायके आने के नौ माह बाद पति नियामत जब घर आया तो शबाना की खुशी का कोई ठिकाना न था। उसे लगा कि पति उसे लेने के लिए आया है, लेकिन जब शौहर ने पिता से पांच लाख रुपये की मांग दोहराई तो शबाना निराश हो गई। कुछ समझ पाती इससे पहले ही पति सामने आया और तीन बार तलाक बोल कर चला गया।


 

जनपद में तीन तलाक का पहला मामला
तीन तलाक के लिए कानून बनने के बाद जनपद में पहला मामला सामने आया है। फिलहाल अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है, लेकिन मामला सामने आने के बाद जहां पुलिस सतर्क हो गई है, वहीं पीड़िता भी न्याय की उम्मीद लगाए हुए है।

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ओमहरि वाजपेई, इंस्पेक्टर किशनी।

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com