Breaking News
Home / ताजा खबर / बीजेपी को हराने के लिए बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का समर्थन करेगी शिवसेना

बीजेपी को हराने के लिए बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का समर्थन करेगी शिवसेना

 पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के सभी पार्टियां ने जीत के लिए कमर कस ली है. बंगाल में होने वाले चुनावों के लिए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में राष्‍ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए ममता के समर्थन में उतर आए है.

वहीं अब बंगाल चुनाव को लेकर शिवसेना का भी एक बड़ा बयान सामने आया है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने ऐलान किया है कि वो इन चुनावों में अपनी पार्टी का कोई उम्‍मीदवार नहीं उतारेंगे और ममता दीदी की तृणमूल कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे.

संजय राउत ने बंगाल चुनाव के लिए एक ट्वीट किया और लिखा कि, ‘बहुत सारे लोग ये जानने के इच्‍छुक हैं कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी या नहीं?’ इसलिए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा करने के बाद यह अपडेट आपके साथ शेयर कर रहा हूं. मौजूदा परिदृश्‍य को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह ‘दीदी vs ऑल’ फाइट है. ऑल M’s का अर्थ-मनी, मसल और मीडिया का उपयोगी ममता दीदी के खिलाफ किया जा रहा है. ऐसे में शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव में नहीं लड़ने का फैसला किया है और उनके साथ के साथ खड़े रहने का फैसला किया है.’ राउत ने लिखा, ‘हम ममता दीदी की सफलता चाहते हैं क्‍योंकि हमारा मानना है कि वह वास्‍तविक रियल बंगाल टाइग्रेस हैं’

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com