Breaking News
Home / ताजा खबर / श्रद्धा कपूर की बैक टू बैक फिल्में रिलीज होने वाली हैं..

श्रद्धा कपूर की बैक टू बैक फिल्में रिलीज होने वाली हैं..

बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने करियर के पड़ाव पर है। 2018 में आई श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने जबरदस्त कमाई किया, साथ ही श्रद्धा कपूर को इस फिल्म से एक खासा पहचान भी मिला। फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार करने में सफल तो रहा वाबजूद श्रद्धा कपूर लिस्ट A वाले अभिनेत्रियों में शमिल नहीं हो पायी।

बताया जा रहा हैं कि श्रद्धा कपूर ‘साहो फ़िल्म‘ के साथ तीन फिल्में और रिलीज होने वाले हैं।

मल्टीस्टारर फिल्म साहो 30 अगस्त रिलीज होगी। जिसके बाद श्रद्धा कपूर की बैक टू बैक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। साहो बाद उनकी फिल्म ‘छिछोरे’ रिलीज होगी। इसके कुछ महीनों बाद यानि जनवरी में श्रद्धा कपूर और वरूण धवन स्टारर ‘स्ट्रीट डांसर’ रिलीज होने जा रही है। यह तीनों फिल्में बिग बजट में बनाई गई है जिसके बाद श्रद्धा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में भी शामिल हो सकती हैं।

 

छिछोरे फिल्म के ट्रेलर्स को जनता का पॉजिटिव रिव्यू मिला है। इस फिल्म के डायरेक्टर रितेश तिवारी है जिन्होंने दंगल को डायरेक्ट किया था। इसी के साथ’स्ट्रीट डांसर’ में ‘वरुण धवन’ के साथ एक बार फिर पर्दा पर दिखेंगी डांसर को भी जनता का इसलिए उम्मीद बढ़ रही है कि सदा जल्द की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो जाए।

Written by : Pooja

 

https://www.youtube.com/watch?v=rHiP1oJ1Wfs

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com