Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / नींद की झपकी ने 16 लोगो की जान ली।

नींद की झपकी ने 16 लोगो की जान ली।

मैनपुरी जिले के सावरिया गांव में छिबरामऊ कन्नौज जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस करहल थाना क्षेत्र के गांव किरतपुर के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ। जिसमे 16 लोगो की मौत मौके पर हो गई और 13 लोग घायल हुए। जिसको नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।


Image result for bus accident

सूत्रों के मुताबिक यह हादसा उत्तर प्रदेश के मैनपुरीं जिले की है और घटना  बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है। बस चालक को गाड़ी चलाते वक्त अचानक नींद की झपकी आने लगी। जिसके चलते बस का संतुलन अंनियत्रित हो गया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मरने वाले लोगों में ज़्यादातर लोग जयपुर के बताए जा रहे है। अभी तक फिलहाल मरने वाले में दो व्यक्तियों की पहचान हो पायी है। ज्ञानेद्र और उनके छोटे भाई प्रदीप कुमार के रूप में, बाकियो की शिनाख्त जारी है।


Image result for bus accident

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची डीएम प्रदीप कुमार और एसपी अजयशंकर ने गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में रैफर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक यूपी 76 के 7275 नंबर की एक निजी बस जयपुर से दैनिक यात्रियों को लेकर रात 10 बजे जयपुर से चली थी। उसे कन्नौज के गुरसहायगंज जाना था।

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com