Breaking News
Home / ताजा खबर / म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थी अमेरिकी सिंगर पर सांप ने किया हमला

म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थी अमेरिकी सिंगर पर सांप ने किया हमला

जैसे-जैसे नए-नए सिंगर्स म्यूजिक इंडस्ट्री में आते जा रहे हैं, वैसे ही उनके बीच कंप्टीशन बढ़ता जा रहा है ऐसे में सिंगर्स का काम सिर्फ नए-नए गाने लाकर नहीं चलता बल्कि उन्हें अपने म्यूजिक के साथ अलग तरह के म्यूजिक वीडियोज भी दर्शकों के लिए लाने पड़ते हैं

म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थी अमेरिकी सिंगर पर सांप ने किया हमला

जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में एक सिंगर के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि हर कोई उसे देखकर हैरान रह गया

हाल ही में 21 साल की युवा अमेरिकी सिंगर माइटा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है जिसमे माइटा सांपों के साथ म्यूजिक वीडियो शूट करती नजर आ रही हैं बता दे की वो सफेद बैकड्रॉप पर लेटी हैं और उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी है और उनके ऊपर पहले से एक काले रंग का सांप रेंगता दिख रहा है लेकिन हैरान करने वाली घटना कुछ ही पल बाद होती है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में बच्चों की जिंदगी पर सबसे अधिक मंडरा रहा ओमीक्रॉन

चेहरे पर सांप ने किया हमला

आपको बता दे की जैसे ही एक असिस्टेंट डायरेक्टर माइटा के ऊपर सफेद रंग का एक और सांप रखता है वैसे ही काला सांप भड़क जाता है और लपककर माइटा की ठुड्डी पर काट लेता है सांप के हमला करते ही सिंगर उठती जाती है और उसे पकड़कर बगल में फेंक देती हैं

लेकिन तब तक सांप उन्हें काट चुका होता है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “आप लोगों के लिए वीडियो बनाते वक्त मुझे इन परेशानियों से गुजरना पड़ता है.”

यह भी पढ़ें: चीन ने लॉन्च किया खास सैटेलाइट, US की बढ़ी टेंशन

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कुछ दिन पहले ही पोस्ट किया गया ये वीडियो अब तक वायरल हो चुका है. माइटा ने वीडियो पर कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया इसलिए लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया तो नहीं लिख पा रहे किन्तु ये वीडियो काफी शॉकिंग है

बता दे की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शेयर किया है और अच्छी बात तो यह है कि सांप जहरीला नहीं था इसलिए सिंगर को गंभीर समस्या नहीं हुई है वही उनके अलगे पोस्ट पर लोग कमेंट कर सांप वाले पोस्ट की प्रतिक्रिया लिख रहे हैं और कुछ लोग उन्हें ये सलाह दे रहे हैं कि उन्हें असली सांपों का इस्तेमाल गाने में नहीं करना चाहिए

About News Desk

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com