पाकिस्तान आज यानी सोमवार को देश में अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की घोषणा करेगा। जिसके चलते इसमें पाकिस्तान के सभी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पहलुओं को शामिल किया जाएगा। पाकिस्तानी रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अफगानिस्तान की स्थिती और पाकिस्तान के पड़ोसी देशों पर राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के प्रभाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
पाकिस्तान आज पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की करेगा घोषणा
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के बड़े राजनीतिक नेताओं और सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आज यह घोषणा की जाएगी। बता दे की रविवार को पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को देश की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।
आज होगी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक
यह भी पढ़ें: म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थी अमेरिकी सिंगर पर सांप ने किया हमला
पाकिस्तानी मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की मंजूरी को पेश करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
बता दें कि एनएससी सुरक्षा मामलों पर समन्वय बनाने और बात करने के लिए पाकिस्तान का सबसे ऊंचा मंच है। जिसमे देश के संघ के मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सेवा प्रमुख और इंटेलिजेंस के अधिकारी हिस्सा लेते हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह पाकिस्तानी की दस्तावेज के रूप में पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति होगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में बच्चों की जिंदगी पर सबसे अधिक मंडरा रहा ओमीक्रॉन
कुछ मुद्दों पर भी ध्यान देगी नीति
पाकिस्तानी पब्लिकेशन के मुताबिक देश की मौजूदा आर्थिक स्थिती और सैन्य सुरक्षा इस पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का केंद्र है और आने वाले समय में पाकिस्तान के सामने यह आने वाली चुनौतियों और अवसरों की रूपरेखा को तैयार करती है।
पाकिस्तानी पब्लिकेशन के अनुसार यह नीति पाकिस्तान के सैन्य और आर्थिक मुद्दों के सिवा , पाकिस्तान की जल सुरक्षा के साथ-साथ देश की जनसंख्या को बढ़ाने और विदेश निती पर भी ध्यान देगी।