Breaking News
Home / ताजा खबर / क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी इंसान के काटने से सांप की मौत हो गई? अगर नहीं तो पढ़िए यह खबर!

क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी इंसान के काटने से सांप की मौत हो गई? अगर नहीं तो पढ़िए यह खबर!

जी हाँ, यह अजीबोगरीब मामला है जिसमे आदमी के करने से सांप मर गया, पूरी घटना जानने के लिए आगे पढ़े

उड़ीसा से इंसान द्वारा काटने पर सांप की मौत की खबर आई। इस घटना पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह एक हैरान कर देने वाला सच है।

यह मामला उड़ीसा के दनागड़ी प्रखंड के अंतर्गत सालिजंगा पंचायत के गंभीरपटिया गांव के निवासी किशोर बद्र से जुड़ा है। बुधवार की रात को किशोर जब अपने धान के खेत में काम कर के घर लौट रहा था, तभी उसके पैर में सांप ने डस लिया। सांप के काटते ही किशोर ने तुरंत अपना हाथ बढ़ाया और उसे पकड़ लिया। क्रोध वस किशोर ने बदला लेने के लिए सांप को काट काट कर मार डाला।

यह भी पढ़ें: छोटे परदे के टॉप शो, आपका पसंदीदा सीरियल लिस्ट मैं है या नहीं।

किशोर का कहना है कि, ‘कल रात जब मैं पैदल घर लौट रहा था, तभी मेरे पैर में कुछ लगा था। मैंने अपनी टॉर्च जलायी और देखा कि यह एक जहरीला करैत सांप है। बदला लेने के लिए मैंने सांप को अपने हाथों में पकड़ लिया और उसे बार-बार काटा और सांप को मौके पर ही मार डाला।’

बताया जा रहा है कि, सांप को मारने बाद वह मरे हुए सांप के साथ अपने गांव वापस आया और अपनी पत्नी को पूरी कहानी सुनाई। कुछ ही घंटों में इस घटना की चर्चा पूरे गांव में होने लगी। बद्र ने अपने दोस्तों को मरा हुआ सांप दिखाया। कुछ लोगों ने बद्र को नजदीकी अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन उसने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और उसी रात सलाह लेने के लिए एक पारंपरिक चिकित्सक के पास गया।

भगवान की कृपा से सांप के जहर का किशोर पर कोई असर नहीं हुआ। गुरुवार को किशोर ने कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया है और कहा कि, ‘भले ही मैंने जहरीले सांप को काटा, लेकिन मुझे कोई कठिनाई नहीं हुई। मैं गांव के पास रहने वाले एक पारंपरिक चिकित्सक के पास गया और ठीक हो गया।

About news

Check Also

“पाकिस्तानी पंजाब की CM मरियम नवाज ने दीवाली पर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- ‘भारत संग मिलकर करेंगे स्मॉग का …

Written By : Amisha Gupta पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस वर्ष दीवाली …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com