Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / शिवहर के एसपी संतोष कुमार को किया गया सम्मानि

शिवहर के एसपी संतोष कुमार को किया गया सम्मानि

शिवहर से  मोहम्मद हसनैन – शिवहर के एसपी संतोष कुमार को किया गया सम्मानित, उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए एसपी संतोष कुमार को किया गया सम्मानित। पटना के मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने किया सम्मानित। शिवहर पुलिस अधीक्षक को महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के द्वारा उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक 2019 के लिए राज्य स्तरीय चयनित किया गया वही।

पुलिस सप्ताह 2019 के अवसर मंगलवार के रोज मिथिलेश स्टेडियम बिहार फुलवारी शरीफ पटना में महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के द्वारा प्रशस्ति शिवहर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को पत्र से देकर सम्मानित किया गया। शिवहर एसपी को सम्मानित होने के बाद् युवाओं ने दि बधाई एवं कहा के शिवहर एसपी संतोष कुमार जैसा ना कोई पदाधिकारी शिवहर में कभी आया था और ना ही कभी सायद आएगा मैं शिवहर पुलिस अधीक्षक को इस सम्मान के लिए तहे दिल से अभिनंदन करता हूं जय हिंद जय भारत

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com