कुंभ का मेला अपने आप में ही बहुत ही प्रसिद्ध है। इस मेले का आगाज आज 15 जनवरी को हुआ है। आज के दिन मकर संक्रांति भी है तो युपी सरकार ने आज के सुअवसर पर इस दिन इस मेले में हजारों की तादाद में श्रद्धालु उमड़े हैं। इस दिन कई लोग भण्डारा भी खिला रहे हैं।
ताकि मकर संक्रांति के अवसर पर कोई भी भूखा न सोए इस दिन खिचड़ी को अधिक मान्यता दी गई है और अधिकतर लोग खिचड़ी दान करते हैं और इस दिन को बाकी के दिनों से ज्यादा महत्तव दिया गया है। और इस दिन हर कोई गंगा में पुण्य की डुबकी लगाकर अपने और अपनें प्रियजनों की भलाई की कामना कर दान करने की ओर अग्रसर करता है। हर तपस्वी की इच्छा होती है कि वो इस मेले में जरूर भाग लें। आज के दिन पूरे धूम-धाम से शोभा यात्रा निकालते हुए लोग इस पर्व को मनाते हैं।और शहर में दान पुण्य का काम करते हैं।
बता दें कि यहां पर पारा 10 डिग्री होने के बाद भी लोग यहां पर बड़ी तादाद में स्नान करने के लिए इकट्ठे हुए हैं। यहां पर 15 जनवरी 2019 से लेकर 4 मार्च 2019 तक दिन से लेकर रात तक जश्न का पूरा इंतजाम है। आज शाम को बन रहा है संक्रांति का योग।