Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिका के पिट्सबर्ग में पुल ढहने से दस लोग जख्मी

अमेरिका के पिट्सबर्ग में पुल ढहने से दस लोग जख्मी

अमेरिका के पिट्सबर्ग में शुक्रवार को दो लेन का एक पुल ढह गया जिसमें दस लोग जख्मी हो गए और गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया जिससे इलाके में गैस का रिसाव होने लगा। जिसके बाद गैस लाइन काट दी गई । घायलों की मदद के लिए रेड क्रास से संपर्क किया गया।

वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बचावकर्मियों की टीम पहुंची और करीब 150 फीट नीचे जाकर बचाव का काम शुरू कर दिया। बता दें कि वहां मौजूद लोगों ने भी इसमें मदद की और एक लटकती बस से कई लोगों को बचाने में मदद करने के लिए एक मानव श्रृंखला बनाई। अधिकारियों के मुताबिक पुल ढहने से कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं लेकिन किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है

बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब राष्ट्रपति जो बाइडन अपने एक हजार अरब डालर के बुनियादी ढांचे के विधेयक के लिए दबाव बनाने के लिए शहर का दौरा करने जा रहे थे जिस बुनियादी ढांचा विधेयक के लिए बाइडन प्रयासरत हैं उसमें पुल का रख रखाव का काम भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक फ्रिक पार्क में फोर्ब्स एवेन्यू पर फर्न हालो क्रीक के ऊपर बना पुल का हिस्सा सुबह लगभग छह बजे ढह कर नीचे गिर गया। पुलिस ने कहा घटनास्थल पर एक यात्री ढहे हुए पुल के एक हिस्से पर नजर आया

इसके अलावा व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमारी टीम राज्य और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है क्योंकि वे दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी इकट्ठा करना जारी रखते हैं साथ ही ‘ इसमें कहा गया, ‘राष्ट्रपति घटनास्थल पर वाहनों में फंसे लोगों और चालकों की मदद के लिये सबसे पहले पहुंचे लोगों के प्रति आभारी हैं।’

About Swati Dutta

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com