Breaking News
Home / अपराध / खेत में मिला नौ साल की लापता बच्ची का क्षत विक्षत शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
Cover shoot for cover story on date rape. Will be shooting models (one man and one woman posing as the predator and victim).

खेत में मिला नौ साल की लापता बच्ची का क्षत विक्षत शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता :-    सात दिन पूर्व लापता हुई बालिका का शव क्षत विक्षत हालत में गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी नौ वर्षीय बालिका 26 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। शुक्रवार सुबह गन्ने के खेत में एक बालिका का क्षत विक्षत शव पड़ा होने की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी के रूप में उसकी पहचान की।


 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिका का शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। यही नहीं उसके शरीर का कुछ हिस्सा जंगली जानवरों ने नोच लिया था।


 

ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि जिस दिन बालिका लापता हुई थी, उसी दिन दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई होगी। उधर, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान का कहना है कि बालिका का शव सड़ी गली हालत में मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। बालिका दिमागी रूप से कमजोर बताई जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=O45eHvdk0xw&t=19s

About News10India

Check Also

योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दिया निर्देश कि, 1978 के संभल के दंगो की फिर होगी जांच , DM से एक‌ हफ्ते में मांगी रिपोर्ट।

उत्तर प्रदेश: यू.पी. विधानसभा में सी.एम.योगी के बयान के बाद निर्णय लिया गया है , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com