बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल हर संभव तरीके से प्रचार कर वोटर्स को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं स्टार प्रचारकों के जरिए भी जनता को अपने साथ जोड़ने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारक और फायर ब्रांड नेता यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ कल से यानि 20 अक्टूबर से बिहार चुनाव में प्रचार की शुरुआत करेंगे। योगी आदित्यनाथ की पहली रैली कैमूर में कल दोपहर 12 बजे होगी। इसके बाद सीएम योगी अरवल और रोहतास में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। 20 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ की 3 रैलियां प्रस्तावित हैं। कल सीएम योगी सुबह 9 बजे लखनऊ से बिहार के लिए रवाना होंगे। कैमूर में 12 बजे, दूसरी सभा अरवल में 2 बजे और रोहतास के विक्रम गंज में 3.15 बजे रैली करेंगे।
बिहार चुनाव के लिए इस बार बीजेपी की तरफ से तीस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में बिहार बीजेपी के 17 नेताओं को जगह मिली है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष औऱ सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। इसके अलावा बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।
वहीं इस लिस्ट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेन्द्र प्रधान को भी शामिल किया गया है। जबकि बीजेपी ने बिहारी नेताओं में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, मनोज तिवारी, नंद किशोर यादव, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, शिव नारायण, गोपाल ठाकुर, अजय निषाद, संजय पासवान और सम्राट चौधरी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।