सेन्ट्रल डेस्क, ज्योति : सोशल मीडिया के जरिए जहां सभी नेता अपना चुनावी माहौल तैयार करते है, वहीं दूसरी ओर एक पार्टी ऐसी भी है जिसने सोशल मीडिया से अब तक दूरी बना रखी थी। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जैसे बड़े राजनीतिक दल ने आज तक सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी। यहां तक कि पार्टी के किसी बड़े नेता का भी कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं था।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
लेकिन अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक नई शुरुआत की है और ट्विटर पर अपना आधिकारिक अकाउंट बनाया है।आपको बता दें कि मायावती का यह अकाउंट अक्टूबर 2018 में ही बनाया गया था, लेकिन जनवरी तक इससे कोई ट्वीट नहीं किया गया था।
पुरे 4 महिने के बाद 22 जनवरी को इस पर पहला ट्वीट किया गया। इस ट्वीट को मायावती ने किया और कहा कि नमस्कार भाइयो-बहनो, पूरे सम्मान के साथ मैं आप सबके समक्ष ट्विटर पर कदम रख रही हूं। यह मेरा पहला ट्वीट है। @sushrimayawati मेरा आधिकारिक अकाउंट है और यहीं से मैं भविष्य में आप सबसे जुड़ूंगी। धन्यवाद।
Hello brothers and sisters. With due respect let me introduce myself to the Twitter family. This is my opening and inauguration. @sushrimayawati is my official Twitter handle for all my future interactions, comments and updates. With warm regards. Thank you.
— Mayawati (@SushriMayawati) January 22, 2019
गौरतलब है कि मायावती जैसी बड़ी नेता और बीएसपी जैसे बड़े राजनीतिक दल का सोशल मीडिया पर ना होना, उनके समर्थकों और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए हैरानी का विषय था। कई बार तो बीएसपी के नाम पर कई फर्जी अकाउंट भी बने, जिसका पार्टी ने हमेशा खंडन किया और साफ किया कि इनसे बीएसपी का कुछ लेना-देना नहीं है।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
वैसे तो मायावती के नाम से ट्विटर पर कई फर्जी अकांउट चल रहे हैं, लेकिन इस बार बनाए गए अकांउट को ट्विटर ने वेरिफाई किया है। बसपा ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मायावती के ट्विटर अकाउंट के बारे में जानकारी दी है। अकाउंट वेरीफाई होने के बाद मायावती के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उनके करीब 7,500 फॉलोअर्स थे।