जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को एक और अहम कामयाबी मिली है। पुलवामा के तेकानबटपोरा में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। खबर के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आज सुबह सवेरे ही पुलवामा के तेकानबटपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की थी। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई शुरू की । दोनों तरफ से बारी गोलीबारी के बाद दो आतंकियों को मारे जाने की खबर है। खतरे का अंदेशा देखते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करा लिया है। वहीं एनकाउंटर के दौरान एक स्थानीय नागरिक के जख्मी होने की खबर भी सामने आई है। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी अल बद्र से जुड़े थे। हालांकि आतंकियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं इस साल सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के सफाए का बड़ा ऑपरेशन चलाया है। जानकारी के मुताबिक इस साल में अभी तक सुरक्षाबलों ने कश्मीर डिविजन में 200 आतंकियों को ढेर किया है। और ये ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है।