केंद्रीय क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को बंगलूरू से एक आर्मी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। यह आर्मी ऑफिसर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था
और कई महीनों से सेना की खुफिया जानकारी आईएसआई को पहुंचा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में की गई है, जो भारत में आर्मी ऑफिसर बनकर रह रहा था।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
वाट्सएप के माध्यम से भेज रहा था तस्वीरें
केंद्रीय क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सामने आया है कि जितेंद्र कुमार वाट्सएप के माध्यम से आईएसआई के संपर्क में था और उसने इसी माध्यम से कई सैन्य गतिविधियां, फोटोग्राफ व खुफिया जानकारियां आईएसआई को पहुंचाई थीं।
बाड़मेर मिलिट्री स्टेशन पर थी हमले की साजिश
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी जितेंद्र सिंह की ओर से बाड़मेर मिलिट्री स्टेशन की तस्वीरें लगातार आईएसआई को साझा की जा रही थीं। इसके अलावा आर्मी की गाड़ियों मूवमेंट की जानकारी भी वह पाकिस्तान भेज रहा था।
केंद्रीय क्राइम ब्रांच ने मिलिट्री इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। कई दिनों से खुफिया विभाग जितेंद्र सिंह की गतिविधियों पर नजर रख रहा था।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।