Breaking News
Home / फिल्मी दुनिया / UAE जेल से रिहा हुई यह बॉलीवुड अभिनेत्री, ड्रग तस्करी का हैं मामला

UAE जेल से रिहा हुई यह बॉलीवुड अभिनेत्री, ड्रग तस्करी का हैं मामला

बाटला हाउस और सड़क 2 जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अदाकारा क्रिसैन परेरा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की जेल शारजाह से रिहा हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिसैन परेरा (Krishan Perera) को अवॉर्ड ट्रॉफी में ड्रग्स भरकर ले जाने के जुर्म में शारजाह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 1 अप्रैल से एक्ट्रेस शारजाह जेल में बंद थीं। अब रिहाई के बाद क्रिसैन (Krishan) मुंबई में पुलिस कमिश्नर विवेक फासलकर से मिलेंगी।

बताते चलें कि अप्रैल में मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग-तस्करी के अपराध में क्रिसैन (Krishan) को धोखे से फंसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बोरीवली स्थित एक बेकरी के मालिक एंथोनी पॉल और उसका पार्टनर बैंकर राजेश बोभाटे का नाम सामने आया था। पूछताछ में दोनों ने हामी भरी थी कि उन्होंने ही दुबई (UAE) जाने से पहले तीन लोगों को अवॉर्ड की ट्रॉफियों में ड्रग्स छिपाकर दिया था

इसके अलावा उन्होंने दो और लोगों को केके में ड्रग्स छिपाकर दिया था। जिसके बाद क्रिसैन (Krishan) की ही तरह दो लोग अनजाने में इस इस धोखे का शिकार हो गए और तीन लोग शारजाह में अधिकारियों से बचकर निकल गए। क्रिसैन परेरा के भाई केविन परेरा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है।

कैप्शन में केविन लिखते हैं “क्रिसैन आखिरकार वापस लौट आई है और हमसे मिली… मुझे पता है कि मैंने जून में एलान किया था कि वो वापस आ जाएगी, लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग गया है और अंत में वह लौट आई है।” क्रिसैन परेरा (Krishan Perera) के मुंबई आने की जानकारी मिलते ही फैंस ने उनके स्वागत में कई कमेंट्स किए और उन्हें बधाई दी है।

By: Meenakshi Pant

About News Desk

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com