17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी अपने हर जन्मदिन पर कुछ खास करते हैं और अक्सर सादगी का संदेश देने की भी कोशिश करते हैं। तो वही इस बार के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाएंगे जिसको लेकर प्रदा वाराणसी प्रशासन पूरे शहर को चमकाने और सजाने में जुट गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के 59 वें जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी के 69 मंदिरों में भजन संध्या होगी तथा 69 स्थानों पर दीपदान किया जाएगा।मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शहर में शंखनाद का भी इंतजाम किया गया है। यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 17 सितंबर को गुजरात में अपनी मां से आशीर्वाद लेने के बाद सीधे वाराणसी पहुंचेंगे और वहां दिव्यांग बच्चों से मुलाकात करेंगे इसके बाद वाराणसी के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करेंगे तथा काशी वासियों को संबोधित कर उन्हें कहीं परियोजना उपहार के रूप में भी देंगे।
Written By : Rupak j
https://www.youtube.com/watch?v=L2lqx2VXSUY