Breaking News
Home / ताजा खबर / पूल में मस्ती करते नज़र आये तैमूर, तस्वीरें हुई वायरल।

पूल में मस्ती करते नज़र आये तैमूर, तस्वीरें हुई वायरल।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान इन दिनों बेटे तैमूर के साथ लंदन में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। वह इन दिनों तैमूर काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। जिनकी तस्वीरों सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल भी हो रही हैं।

Taimur seen having fun in the pool in a very cute style

इन तस्वीरों में तैमूर अली खान और उनकी मां करीना कपूर खान नजर आ रही हैं। तस्वीर में तैमूर पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें इंटरनेट पर बहुत ही वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में नन्हें तैमूर पूल में पानी की लहरों पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसको संभालने के लिए तैमूर की नैनी ने उन्हें पकड़ रखा है, और मां करीना कपूर उसे देख कर खुश होती नजर आ रही हैं।


बता दें कि बीते दिनों तौमूर और सोहा अली खान की बेटी इनाया और वीजे रणविजय की बेटी कायनात की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में वे एक साथ क्यूट सी हरकतें करते हुए नजर आ रहे थे।

https://www.youtube.com/watch?v=yxJ-t9rwjEc

Written by- Mansi 

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com