Breaking News
Home / ताजा खबर / टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म ने तीसरे दिन भी की जम के कमाई…

टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म ने तीसरे दिन भी की जम के कमाई…

बॉलीवुड एक्टर  टाइगर श्रॉफ  और  ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही हैं. 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ भारत में कुल 53 करोड़ 35 लाख रुपये का बिजनेस किया. इसमें से 51 करोड़ 60 लाख रुपये का बिजनेस सिर्फ फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही किया था. इस आंकड़े के साथ वॉर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

तुलनात्मक ढंग से देखा जाए तो इससे पहले भारत ने पहले दिन 42 करोड़ 30 लाख रुपये का बिजनेस किया था, मिशन मंगल ने पहले दिन 29 करोड़ 16 लाख रुपये कमाए थे और साहो के हिंदी वर्जन का फर्स्ट डे बिजनेस 24 करोड़ 40 लाख रुपये था. भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को विदेशों में 1350 स्क्रीन्स मिली हैं. हाल ही में फिल्म को 200 स्क्रीन्स और दी गई हैं.

अब बात करते हैं फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन डिटेल्स की. पहले दिन फिल्म 51 करोड़ 60 लाख रुपये कमाए और दूसरे दिन इसका बिजनेस 23 करोड़ 10 लाख रुपये रहा. महज दो दिन में हिंदी वर्जन के जरिए फिल्म की कमाई 74 करोड़ 70 लाख रुपये हो चुकी थी. जहां तक इसके तमिल और तेलुगू वर्जन की बात है तो फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ 75 लाख रुपये और दूसरे दिन 1 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए. दो दिन में इसका बिजनेस 3 करोड़ रुपये हो गया है.


 

फिल्म ने शुक्रवार को 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यदि इस आंकड़े को वास्तविक आंकड़ा मानें तो फिल्म 3 दिन में 100 करोड़ के पायदान के काफी करीब पहुंच जाएगी. हालांकि, ये बात भी याद रखनी होगी कि फिल्म तमिल-तेलुगू और अंग्रेजी में भी रिलीज की गई है. टाइगर-ऋतिक की इस फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ रुपये के आसपास है.

written by –  Pooja Kumari

https://youtu.be/BVH431iLbHM

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com