बिहार में राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी है। स्पीकर के चुनाव के पहले ट्विटर पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए।इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी अपने ट्वीटर अकॉउंट पर लालू यादव के कथित ऑडियो मैसेज को शेयर किया और आरोप लगाया कि लालू यादव सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं।
लेकिन हैरानी की बात ये रही कि ट्विटर ने बड़ा एक्शन लेते हुए सुशील मोदी का ये ट्वीट डिलीट कर दिया है। बता दें कि इस ट्वीट में एक मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया था, जिसके जरिए लालू यादव के कॉल करने की बात कही गई थी। वहीं सुशील कुमार ने लालू पर ये आरोप लगाया था कि जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो लालू प्रसाद यादव ने कॉल रिसीव किया था। उनका आरोप था ‘स्पीकर के चुनाव के पहले लालू यादव सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.’ बता दें लालू यादव चारा घोटाले में रांची में सजा काट रहे हैं।
इसके अलावा सुशील मोदी के एक ऑयर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक ऑडियो मैसेज शेयर किया था। और ये दावा किया गया था कि लालू यादव बीजेपी विधायक को स्पीकर के चुनाव में मतदान के दौरान सदन से अनुपस्थित रहने की बात कह रहे हैं। इस ऑडियो के सामने आने के बाद बिहार में सियासी तूफान मच गया। और एनडीए ने फिर एक बार महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। एनडीए ने चारा घोटाले में रांची में सजा काट रहे लालू यादव पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया था. बता दें बिहार विधानसभा के स्पीकर के चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी विजय सिन्हा को जीत मिली है।