Breaking News
Home / ताजा खबर / बांग्लादेश में दो ट्रेनें टकराईं, 15 लोगों की मौत, कई को आईं गंभीर चोटें

बांग्लादेश में दो ट्रेनें टकराईं, 15 लोगों की मौत, कई को आईं गंभीर चोटें

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता :-   बांग्लादेश में सोमवार दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य को गंभीर चोटेंआई हैं। हादसा देर रात हुआ, जब दो यात्री गाड़ियां आमनेसामने से टकरा गईं।  जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिलेमें सोमवार देर रात दो यात्री ट्रेनों की भिड़ंत हो गई। इसमें 15 लोगों मारे गए और कई घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार यहहादसा रात दो बजे हुआ। हादसे के वक्त उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी, तभी उसकी टक्कर एक अन्य ट्रेन से हो गई।


 

इसमें दो कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिला पुलिस प्रमुख ने मृतकों की संख्या की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि हादसे मेंघायल अन्य यात्रियों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे के तुरंत बाद बचाव औरराहत अभियान चलाया गया।


 

घटना के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय सरकार के प्रशासक हयात उद दौला ने बताया कि इस घटना में 40 लोग घायल होगए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, बांग्लादेशी न्यूज एजेंसी के मुताबिक इसमें करीब 100 लोग घायल हुए ।

https://www.youtube.com/watch?v=D3MqPGsdTzQ

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com