Breaking News
Home / Uncategorized / दोस्त की पार्टी से लौट रहे थे दो युवक, बाइक दीवार से टकराई और हो गई मौत

दोस्त की पार्टी से लौट रहे थे दो युवक, बाइक दीवार से टकराई और हो गई मौत

 

देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक बाइक (अपाचे) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। जिसमें बाइक संख्या यूके 10 ए 2775 सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार देर रात को हुआ। पुलिस ने बताया कि बताया गया कि दोनों दोस्त की पार्टी से लौट रहे थे। मृतक युवकों की पहचान कपिल रावत (21 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी तथा नरेश रावत (22 वर्ष) पुत्र मंजू रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई।


नरेश रावत टीएसडीसी कॉलेज टिहरी में बीटेक का छात्र था। वहीं कपिल रावत देहरादून में प्राइवेट जॉब करता था। पुलिस द्वारा मृतकों के पंचायतनामा भर शवों को दून अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

Written By: Simran Gupta

https://www.youtube.com/watch?v=QtdUKOUDG48

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com