Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने हज हाउस वाले बयान को लेकर योगी पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने हज हाउस वाले बयान को लेकर योगी पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में हलचल मची हुई है।आपको बता दें कि AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।ओवैसी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए तंज कसा और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सीएम योगी के भीतर हमदर्दी नहीं है।

इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोलते कहा कि अगर बाबा में हमदर्दी होती,तो वह उन लोगों से माफ़ी मांगते जिनकी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और बेड की कमी से मौत हो गई है।इसके अलावा उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सीएम योगी ये बताएं कि उन्होंने राज्य में कितने नए अस्पताल बनाए हैं और कितने डॉक्टरों की भर्ती की गई है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले गाजियाबाद में हज हाउस बनवाया गया था,लेकिन बीजेपी सरकार ने कैलाश मानसरोवर का भवन बनवा दिया।वहीं उनके इसी वीडियो पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है।उन्होंने सीएम योगी से सवाल किया है कि उन्होंने यूपी में कितने अस्पताल बनवाए है और अस्पताल में कितने डॉक्टरों की भर्ती की गई।

इसके अलावा सपा पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पहले माफिया व्यापारियों को प्रताड़ित करते थे,लेकिन अब कोई भी माफिया किसी कारोबारी,डॉक्टर या गरीब की प्रॉपर्टी हड़पने का साहस नहीं कर सकता और अगर कोई ऐसा करता है,तो बुलडोजर चलेगा।वहीं सीएम योगी के इसी भाषण पर असदुद्दीन ओवाैसी ने सीएम योगी पर हमदर्दी न होने का आरोप लगाया है।इस दौरान AIMIM प्रमुख ने कहा कि अगर उनमें हमदर्दी होती वो वह उन लोगों से साफी मांगते,जिसकी मौत कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी से हो गई।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com