उत्तराखंड में बड़ी आपदा की खबर से हड़कंप मचा है। चमोली में ऋषिगंगा जल विद्युत परियोजना का बांध टूट गया है। बांध के ऊपर मौजूद एक ग्लेशियर के टूटने से बांध टूटा है। जिससे हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बांध टूटने के बाद अलकनंदा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और इलाके के कई गांवों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।आस-पास के इलाके खाली कराए जा रहे हैं। लोगों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील की जा रही है। इस आपदा में कम से कम 150 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
पूरे इलाके में प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया है और SDRF की टीम मौके पर राहत बचाव में जुटी हुई है। वहीं कई लोगों के बहने की भी आशंका जताई जा रही है।
इसके अलावा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की है कि ‘अफवाह ना फैलाएं’। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि
पुराने वीडियो से अफवाह, पैनिक न फैलाएं। अगर आप आपदा प्रभावित इलाके में फंसे हैं तो हेल्पलाइन पर कॉल करें। इसके लिए आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 पर या फिर हेल्पलाइन नंबर 9557444486 पर भी कॉल कर सकते हैं।
वहीं चमोली हादसे को लेकर यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में गंगा किनारे स्थित सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही सभी जिलों के डीएम को गंगा के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रदेश में मौजूद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।